भक्तों ने किया पंढरपुर महाराष्ट्र से पधारे श्रीविट्ठल रखुमाई श्रीविग्रह का आरती पूजन

संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज में श्री हरि विठ्ठल चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन संपन्न

0 14

जबलपुर में पंढरपुर महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की 18 दिवसीय महोत्सव विगत 10 वर्ष से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर आषाढ़ी देवशयनी एकादशी को विठ्ठल वारी यात्रा जबलपुर में निकालता है। आगामी 16 जुलाई आषाढ़ी एकादशी को प्रति वर्ष अनुसार होने वाली प्रसिद्ध वारी यात्रा के क्रम में चक्रीय आरती व हरिनाम संकीर्तन यात्रा के छटवें दिन दुर्गा मंदिर गुलौआ चौक से यात्रा महाआरती संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज में संपन्न हुई।
श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका पूजन , महाआरती , संकटमोचन हनुमान मंदिर कछपुरा ब्रिज
में संपन्न हुई ।
चक्रीय आरती श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई माता के पूजन में डा स्वाति सदानंद गोडबोले, जया पागे,प्रिया संजय तिवारी, पूजा श्रीराम पटेल, रंजना वर्तक, भारती बलापुरकर, मंजूश्री मैराल,छाया, राजेश विसपुते, संदीप पंराजपे, विनायक वानखेड़े,
प्रवीण विप्रदास, संतोष गोडबोले, प्रवीण मजूमदार, निशिकांत, राजेश तोपखाने वाले, किशोर कलमकर, भास्कर वर्तक, विध्येश भापकर,
प्राजक्ता विप्रदास, प्रांजलि, सहित बड़ी संख्या में वारकरी भक्त उपस्थित रहे।
आज चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन यात्रा श्री गजानन महाराज मंदिर यादव कालोनी में सायं काल 6 बजे से आयोजित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.