सुप्तेश्वर गणपति के जयकारे के साथ भक्तों ने की महाआरती
स्थानीय श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में श्री गणेश पर्व का शुभारंभ 7 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 अनंत चर्तुदशी तक मनाया जायेगा,
जबलपुर । स्थानीय श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में श्री गणेश पर्व का शुभारंभ 7 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 अनंत चर्तुदशी तक मनाया जायेगा, विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्म आयोजित किये गए,आज की महाआरती, श्री सुप्तेश्वर महिला मण्डल द्वारा की गई, इस अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्ष अध्यक्ष आशा शर्मा, उपाध्यक्ष सीमा सिंह ‘जुग्गी’, किरण कोष्टा, सीमा राय (सचिव), कोषाध्यक्ष तृप्ति भल्ला, पुष्कल चौधरी, स्मिता चौधरी, श्रीमती अनीता गुप्ता, विन्दनी चौबे, ललिता अग्रवाल, मंजू ब्यौहार, आज का प्रसाद मुन्नी लखन मिश्रा परिवार द्वारा चढ़ाया गया समिति के श्री अध्यक्ष विजय चौधरी, राकेश पटेल, एस.सी तिवारी राजेंद्र राय, दिनेश गुप्ता, रामेश्वर चौबे, ललित भल्ला, एवं भक्तजनों से श्री गणेश पर्व पर दर्शन, पूजन एवं कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान के गुणगान का आग्रह किया है।