धीरेंद्र को पीएचडी
जबलपुर के धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी को श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस सीहोर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत करेगी।
जबलपुर । जबलपुर के धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कम्यूप्टर साइंस विषय में डॉ जितेंद्र शीतलानी के मार्गदर्शन में
डेवलेपमेंट एंड वैलीडेशन ऑफ एनालिसिस एंड डिजाइन फॉर ए सिक्योर प्राइवेसी प्रिजर्वेशन टेक्नीक फॉर मोबाइल क्राउड सेंसिंग विषय पर शोध करके यह उपलब्धि हासिल की है । शोध में एमसीएस के प्राइवेसी प्रिजर्वेशन टेक्नीक का विकास फॉग मैकेनिज्म के माध्यम से किया है। कुलसचिव, डॉ.अलकेश चतुर्वेदी , परिवारजनों एवं समस्त शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
बॉक्स बनाए
सबसे आसान काम पढ़ाई – धीरेंद्र
मुझे लगता है कि दुनिया का सबसे आसान काम पढ़ाई है। बस कुछ घंटे मन और पढ़ाई को जोड़ना होता है। इस बीच किसी तीसरे की मन में मौजूदगी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। तीन से चार घंटे इस तरह पढ़ाई हमे काफी अलग बना देती है।