डीआईजी श्री विद्यार्थी ने किया अंतर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन इस वर्ष भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 हेतु किया जाएगा

0 24

डीआईजी श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस लाइन जबलपुर में 23 वी पूर्वी अंतर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें 15 जिले (जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मण्डला, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिण्डौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली) के अलावा पीटीएस रीवा, पीटीएस उमरिया एवं जी०आर०पी जबलपुर तथा रेडियो जबलपुर के लगभग 250 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं प्रतियोगिता में 6 टीम गेम्स हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेट लिफ्टिंग के अतिरिक्त एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताएं दौड़ कूद एवं थ्रो आदि के मुकाबले होंगे

इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री विद्यार्थी ने कहा कि पुलिस की तमाम व्यस्तताओं के बीच उनके स्वस्थ्य रहने, निरोग रहने, स्ट्रेस को कम करने के दृष्टिकोण से जोनल स्पोर्ट्स का अपना विशेष महत्व है। पुलिस में तमाम हमारे साथी अधिकारी / कर्मचारी अपने जीवन में किसी न किसी स्पोर्ट्स से जुड़कर रहते है और स्पोर्ट्स को अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाते है ऐसी तमाम प्रतिभाओ को जो अपनी क्षमताओ के अनुरूप जिन खेलों में रूचि है उनके भीतर एक खेल भावना, प्रतियोगी भावना को प्रोत्साहित करने के लिए जोनल स्पोर्ट्स का आयोजन प्रतिवर्ष होता है।

श्री विद्यार्थी ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि यहाँ सभी प्रतिभागी अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगे और मेडल भी प्राप्त करेगें और जो तुलनात्मक रूप से पीछे रह जाते है वे भी अपने खेल को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास करेगे। समग्र रूपं से यह ईवेन्ट आपकी ऊर्जा, आपके उत्साह, आपके स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करता है, जिन खेलों में आपकी रूचि है उनसे आप हमेशा जुड़े रहे ऐसी अपेक्षा करता हूँ।

आशा करता हूँ कि प्रतियोगिता के दौरान आप पूरी खेल भावना का परिचय देगे और आप सभी लोग इस जोनल स्तर के आयोजन को सफल बनाएंगे।
श्री विद्यार्थी ने जोनल स्पोर्ट्स आयोजन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा, समस्त अति० पुलिस अधीक्षको एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

इस खेल प्रतियोगिता का समापन 29.6.2024 को होगा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन इस वर्ष भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 हेतु किया जाएगा
इस आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायत श्री प्रदीप कुमार सेडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे एवं जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा शहर के थाना प्रभारी एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक सहित पुलिस परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.