दिगंबर जैन महिला परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद लॉर्डगंज शाखा (चंदना संभाग )द्वारा रक्तदान शिविर लॉर्ड गंज जैन मंदिर में लगाया गया

0 53

 

जबलपुर । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद लॉर्डगंज शाखा (चंदना संभाग )द्वारा रक्तदान शिविर लॉर्ड गंज जैन मंदिर में लगाया गया, शिविर का शुभारंभ संभाग अध्यक्ष संध्या कौशल शाखा अध्यक्ष पूजा विद्यार्थी द्वारा मंगलाचरण करके किया गया, डॉक्टर संध्या में रक्तदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा देशभर खासकर थैलेसीमिया सिकल सेल डिजीज दुर्घटना ऑपरेशन एनीमिया के मरीज निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। जनसंख्या के अनुपात से रक्तदान बहुत कम लोग कर रहे हैं, रक्तदान महादान करके रक्तदान के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में आए सभी डॉक्टर अमिता जैन जी एवं अभि तोष भल्ला डॉक्टर का सम्मान किया गया, संभाग सचिव श्वेता मोदी कल्पना VH सास बहू की जोड़ी ने चक्रेश पन्नी और भी समाज के सदस्यों ने रक्तदान करके इस कार्य को संपन्न कराया, 30 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुआ, रक्तदान के बाद रक्त वीरों को प्रमाण पत्र वितरित किए, एवं काफी नाश्ता स्वल्पाहार कराया गया जिसमें सभी लोग रक्तदान दे कर परोपकार के कार्य को संपन्न किया, इस शिविर में विशेष सहयोग डॉक्टर कुसुम जैन, रानी जैन, साधना बड़कुल, श्वेता मोदी, मनीषा जैन, रीता जैन, सुशीला जैन लखनऊ एंपोरियम, शशि प्रभा, चित्रा, सुशीला नेता, मीना परिधान, मीना बड़कुल, सीमा, पुष्पा ओसिन, आशा मोतीवाला सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ, केंद्रीय संरक्षिका एवं प्रांतीय सह सचिव डॉ. श्रीमती संध्या जैन संभाग अध्यक्ष श्रीमती संध्या कौशल, संभाग सचिव-श्रीमती श्वेता मोदी, अध्यक्ष-श्रीमती पूजा विद्यार्थी, सचिव -श्रीमती मनीषा जैन, कोषाध्यक्ष-श्री रीता जैन आदि मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.