अतिथि शिक्षिका और कलेक्टर का हुआ विवाद,
29 अप्रैल 2024 – सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक अतिथि शिक्षिका और कलेक्टर का विवाद सामने आया है। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में अतिथि शिक्षिका, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से जमकर बहस बाजी कर रहीं हैं। ज्ञात हो कि अतिथि शिक्षिका महिला 10 माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज थी। कलेक्टर द्वारा अतिथि शिक्षिका का आवेदन नहीं पढ़ने पर वे भड़क गईं। और उन्होंने सुसाइड करने की भी धमकी दे डालीं। कलेक्टर ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।