मेहनतकशों व जरूरतमंदों को बांटे छाते
धूप से बचाने हम हैं न फाउण्डेशन किया अनूठा प्रयास
जबलपुर। पीडि़त मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्परता के साथ काम करने वाले हम हैं न फाउण्डेन ने भीषण गर्मी को देखते हुए मेहनकतशों व जरूरतमंदों के लिए छातों का वितरण किया, ताकि तपती धूप में अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने निकले मेहनतकश धूप से बच सकें और सुरक्षित रूप से अपना व्यापार कर सकें। इस सेवा कार्य में समाजसेवी प्रेम नथानी व लक्ष्मी अम्ब्रेला इंडस्ट्रीज के विकास जैन ने अपना विशेष योगदान दिया।
हम हैं न फाउण्डेशन के आशीष विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, संजय रैकवार, गया प्रसाद, सागर साहू, प्रशस्त विश्वकर्मा, रत्नेश राय, आनंद सेन, ललित विश्वकर्मा, सुनील मालवीय, सोनू वैद्य, जितेन्द्र श्रीपाल आदि ने बताया कि गर्मी के दिनों में किसी भी काम को करना बहुत मुश्किल होता है और जब घर-परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना होता है, तब परिवार का मुखिया विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार के लिए काम पर जुटा रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम मेहनकश जैसे कि सब्जी वाले, ठेले वाले, फल वाले, कूलर की खस बेचने वाले, मजदूर, आईसक्रीम वाले, रिक्शा चालक व फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को समाजसेवी प्रेमनाथी व लक्ष्मी अम्ब्रेला इंडस्ट्रीज के विकास जैन के सहयोग दर्जनों मेहनतकशों को छाता का वितरण किया। जिससे अब ऐसा वर्ग छाते की सहायता से स्वयं को धूप से बचाते हुए धूप में भी काम कर सकेगा। वहीं हम हैं न फाउण्डेशन के सदस्यों ने बताया कि छाता तमाम मेहनतकशों को धूप से तो बचाएगा ही साथ में बारिश के दिनों में कुछ हद तक बारिश में भीगने से बचाएगा।