जिला कलेक्टर  दीपक सक्सेना जी ने जिले में कई राहत कारी कार्य किए है।

दीपक सक्सेना जी अपनी तेज तर्रार,सख्त कार्य शैली के लिए जाने जाते है और बेहद अनुभवी कुशल प्रशानिक अधिकारी है।

0 16

जबलपुर। भाजपा कानून एवम् विधिक कार्य विभाग के जिला संयोजक जगदीप प्रकाश टीटू ने अपनी टीम के साथ जबलपुर जिला कलेक्टर माननीय दीपक सक्सेना जी का भाव पूर्ण अभिनंदन किया।
जगदीप प्रकाश टीटू ने बताया की प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री माननीय श्री मोहन यादव के निर्देशानुसार उनके मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर  दीपक सक्सेना जी ने जिले में कई राहत कारी कार्य किए है।
दीपक सक्सेना जी अपनी तेज तर्रार,सख्त कार्य शैली के लिए जाने जाते है और बेहद अनुभवी कुशल प्रशानिक अधिकारी है।
उनके द्वारा शिक्षा माफिया के विरुद्ध जो कार्यवाही की गई वह पूरे देश में मिसाल बनी है।जबलपुर जिले के बेलगाम राजस्व अमले को प्रभावी और आम जनता के अनुकूल बनाने में उन्होंने अपने कुशल प्रशासनिक अनुभव का परिचय दिया।
उनके कार्य शैली से जिले के आम जनता को बेहद राहत मिली है। श्री सक्सेना ने खाद्य विभाग,खनिज विभाग,राजस्व विभाग,कलेक्टर कार्यालय,सभी जगह की व्यवस्थाएं चाक चौबंद की है।
अच्छे कार्य का सम्मान होना चाहिए।इसी विचार से प्रेरित होकर आज भाजपा कानून एवम् विधिक कार्य विभाग ने जिला कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी को अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए फूल माला,शॉल और पुष्प गुच्छों से अभिनंदन किया और उनसे यह वादा लिया की अधूरे और बचे हुए कार्य अतिशीघ्र अंतिम निराकरण तक पहुंचेंगे।
श्री दीपक सक्सेना जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिया की वे आम जनता के विश्वास के लिए लगातार प्रयास रत रहेंगे।
जगदीप प्रकाश टीटू ने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज इस अवसर पर अधिवक्ता गण बृजेंद्र सिंह बघेल,आदित्य सिंह,संतोष जोशी,महेंद्र गुप्ता,गोपाल शर्मा,दीपक तिवारी,रविन्द्र दत्त,मनोज सनपाल,राजेश पंजवानी,परमिंदर सिंह लांबा,संदल वाजपेई,अमन शर्मा,संगीता नायडू,हेम लता क्षत्रिय,माधुरी साकेत,अर्चना सिंह,कनिका जैन,पपिया घोष,पुष्पराज तिवारी, भरत रजक,अरविंद साहू,रमेश दाहिया,रोहित कुमार नेमा,अरविंद सिंह सहित बहुत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.