आईजी ऑफिस में संभागीय समीक्षा बैठक, अपराध पर मंथन!

किस तरह के अपराध घट रहे कौन से बढ रहे

0 24

जबलपुर।  आईजी ऑफिस में आज आईजी अनिल कुशवाह जबलपुर जोन की अपराध समीक्षा की बैठक ली। बैठक में डीआईजी जबलपुर अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय, एसपी कटनी अभिजीत रंजन, डीआईजी छिंदवाड़ा, एसपी सिवनी, एसपी नरसिंहपुर और एसपी पांढुर्णा मौजूद रहे। बैठक शुरू होते ही इस बात पर मंथन हुआ कि पिछले वर्षों की तुलना में अब किन अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है और कौन से अपराध ऐसे हैं, जिनमें कमी आ रही है। साथ ही और किन अपराधों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिन अपराधों में वृद्धि हो रही है, उन पर कैसे लगाम लगाई जाए, इस पर आईजी ने अपनी बात रखी। वही अपराधों की रोकथाम के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं और अभियान चलाए जा रहे हैं, उसकी भी जानकारी दी गई। साथ ही आईजी की ओर से अपराधों के नियंत्रण के कुछ निर्देश भी जारी किए हैं, जिनकी आगामी बैठक में समीक्षा की जाएगी।

महिला संबधी अपराध पर फोकस

बैठक में आईजी ने निर्देश दिए कि अपने-अपने जिलों में महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला संबंधी शिकायतों पर एक्शन लेने में विलंब नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही यदि महिला संबंधी अपराध बढ़े हैं तो उनके पीछे के कारणों की समीक्षा कर उन्हें नियंत्रित किया जाए। यदि किसी जिले में कोई किसी अपराध का ग्राफ नीचे आया है तो वहां के एसपी ने अपराध के ग्राफ को नीचे लाने के लिए जो कार्रवाई की है, वह भी दूसरे जिलों के एसपी के साथ साझा की।

शांतिपूर्ण ढंग से निपटें त्योहार

बैठक में आगामी त्योहार ईद और होली को लेकर भी चर्चा हुई। आईजी अनिल कुशवाह ने संभाग के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि आने वाले कुछ दिनों में होली और ईद जैसे त्योहार हैं। ये त्योहार सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाए जाएं, इसके लिए शांति समिति की बैठकों का आयोजन कराएं। ऐसे लोगों को चिन्हित करें तो सौहार्द्र बिगाड़ते हैं और उन पर कार्रवाई करें। बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर अन्य कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.