थैलेसीमिया पर डॉक्टर्स – शीर्ष रक्तदाताओं का समन्वय
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराने वाले रक्तदाताओं ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स से गहन विचार विमर्श किया।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगातार रक्त उपलब्ध कराने वाले रक्तदाताओं ने विशेषज्ञ डॉक्टर्स से गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने इन बच्चों, उनके माता – पिता तथा रक्तदाताओं की समस्याएं सामने रखीं। वहीं चिकित्सकों ने सहानुभूति पूर्वक समाधान करते हुए थैलेसीमिया संबंधी नई वैज्ञानिक खोजों और दवाइयों से सबको अवगत कराया। साथ ही यह तय किया गया कि सभी गायनिक डॉक्टर्स से प्रेग्नेंसी की शुरुआत में एच बी ए 2 टेस्ट कराने हेतु आग्रह करना है, जिससे इस बीमारी की रोकथाम हो सके। डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. कर्नल वी एस कोहली, डॉ. मोनिका लाजरास, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. प्रज्ञा धीरावाणी, डॉ. नैंसी साहू, डॉ. वी के सोलंकी आदि ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर रक्तदाता विकास शुक्ला, सरबजीत सिंह नारंग, विकास खंडेलवाल, संजय असाटी, प्रशांत विनोदिया, श्रेया खंडेलवाल, प्रशांत साहू, डिंपल गुप्ताआदि मौजूद थे। पीड़ित बच्चों और उनके माता- पिता का मनोबल बढ़ाया गया तथा उन्हें उपहार प्रदान किए गए।