डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान, सहन नहीं करेगा भारत महान!

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने पूरे आदर और श्रद्धा के साथ भगवान अंबेडकर की पूजा-अर्चना की

0 2
डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान, सहन नहीं करेगा भारत महान!
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने पूरे आदर और श्रद्धा के साथ भगवान अंबेडकर की पूजा-अर्चना की
जबलपुर 12 जनवरी 2025,बाबा साहेब डाॅ. भीमराव रामजी अंबेडकर एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बाबा साहेब डाॅ. भीमराव रामजी अंबेडकर एक प्रखर व्यक्तित्व, ज्ञान के प्रतीक और भारत के महान सुपुत्र थे। वे एक सार्वजनिक बौद्धिक, सामाजिक क्रांतिकारी और विशाल क्षमता संपन्न विचारक थे। उनके लेखन और भाषणों में सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों का व्यावहारिक विश्लेषण और अंतःविषय दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। उन्होंने वंचित वर्ग के लोगों के लिए न्याय और मुक्ति की गहरी भावना को अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया। बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों की दशा सुधारने और सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए समर्पित कर दिया। यह विचार डाॅ. पुरुषोत्तम तिवारी, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, ने जबलपुर स्थित अंबेडकर चैक पर आयोजित डाॅ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लीलाधर झारिया ने अपने संबोधन में कहा, ष्डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित और पिछड़े वर्गों के मसीहा हैं। उन्होंने हमें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए नया जीवन प्रदान किया। हम कभी भी बाबा साहेब के सम्मान पर आँच नहीं आने देंगे। कुछ राजनीतिक दल उनके नाम का उपयोग केवल वोट प्राप्त करने के लिए करते हैं और बाद में उन्हीं का अपमान करते हैं। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी इस अन्याय का बदला लेकर ऐसे दलों को सत्ता से बेदखल करेगी। श्री झारिया ने यह भी घोषणा की कि मध्यप्रदेश के हर गांव और शहर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमाओं को भगवान मानते हुए उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित नेता डाॅ. पुरुषोत्तम तिवारी (संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्री लीलाधर झारिया (प्रदेश अध्यक्ष), श्री ओ.पी. बिल्थरिया (जिला अध्यक्ष), श्री बलराम श्रीवास्तव (महामंत्री), श्री राहुल वर्मा (संगठन मंत्री), श्री संत कुमार रजक (जिला अध्यक्ष सिवनी), श्री राकेश अग्रवाल, श्री अनिल कुमार मेहरा, शिरीष चैबे, श्री रुद्र प्रताप सिंह, श्री मोनू बघेल, श्री संजय सागर सेन, श्री राहुल पांडे, श्री अंकुर उर्मलिया, श्री केशव पटेल (जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), श्री अरविंद खरे, श्री हरिओम हजारी और अन्य पार्टी कार्यकर्ता। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने और उनके सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.