डॉ. सपना दास बनीं टीएनएआई चेयरपर्सन
गौरतलब है कि प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया विभिन्न स्तरों पर नर्स पेशेवरों का एक राष्ट्रीय संगठन है।
जबलपुर । प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएनएआई) मध्यप्रदेश राज्य शाखा के चुनाव में हितकारिणी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सपना दास को प्रोग्राम कमेटी का चेयरपर्सन चुना गया है। इस बात की घोषणा रिटर्निंग ऑफीसर डॉ. माया पाटलिया ने की है। गौरतलब है कि प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया विभिन्न स्तरों पर नर्स पेशेवरों का एक राष्ट्रीय संगठन है। इसकी स्थापना 1908 में हुई थी और इसे शुरू में एसोसिएशन ऑफ नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के नाम से जाना जाता था। भारत सरकार ने 1950 में टीएनएआई को एक सेवा संगठन के रूप में मान्यता दी है। नव निर्वाचित चेयरपर्सन डॉ. सपना दास ने बताया कि टीएनएआई का प्रमुख उद्देश्य नर्सिंग शिक्षा और सेवा के मानकों को प्रतिपादित करना तथा उचित माध्यमों से इनका क्रियान्वयन करना, नर्सिंग अभ्यास के लिए मानक और योग्यताएं स्थापित करना, चिकित्सकों के लिए नैतिक आचरण संहिता स्थापित करना, साक्ष्य-आधारित नर्सिंग अभ्यास के लिए ज्ञान को बढ़ाने हेतु डिजाइन किए गए अनुसंधान को प्रोत्साहित और बढ़ावा देना, नर्सों के आर्थिक कल्याण को बढ़ावा देना, नर्सों के लिए पेशेवर परामर्श और प्लेसमेंट सेवा प्रदान करना, अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद के सदस्य के रूप में भारतीय नर्सों के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करना है।