गोसलपुर में डीजल चोरी के शक में ड्राइवर को दी तालिबानी सजा

0 24

जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक ट्रक चालक (TRUCK DRIVER) को कमरे में बंद कर प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (VIRAL) हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि ट्रक चालक नशे में धुत था।

 

चालक को पीटने वाले युवक गोसलपुर में ट्रांसपोर्ट (TRANSPORT) कंपनी के मालिक वसीम खान के बताये जा रहे हैं। इस मामले में गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मसकुले ने बताया कि यह घटना 11 अपै्रल 2024 की है। युवक जिन्हें पीट रहे हैं। वह वसीम खान की कंपनी में ट्रक चालक है। जिसने कुछ माह पहले नशे में हाइवा चलाते समय पलटा दिया था। तथा इसे डीजल चोरी करते हुये भी पकड़ा गया था। कंपनी के कर्मचारियों ने इसी कारण कमरे में बंद कर ट्रक चालक के साथ मारपीट की थी। वीडियो वायरल होते ही युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.