ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य कर रहे विद्युत कर्मी की करंट से मौत!

मौत के बाद घंटों तक फंसा रहा ट्रांसफार्मर में युवक का शव

0 11

जबलपुर। कुण्डम तहसील के ग्राम तिलसानी में चालू ट्रांसफार्मर में काम करने खंबे पर चढ़े एक युवक आउट सोर्स कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के बाद घंटों तक युवक का शव ट्रांसफार्मर में फंसा रहा। घटना सोमवार की बताई जा रही है। राहगीरों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बिजली विभाग को मौके पर बुलाया और ट्रांसफार्मर का करंट बंद कराते हुये शव को नीचे उतारा।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव के किशोर मार्को कुंदन निवासी तिलसानी के रूप में हुई है। जो बिजली वितरण केन्द्र में आउट सोर्स कर्मचारी था। वह ग्राम तिलसानी स्थित चलित ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य करने खंबे पर चढ़ा था। इसी दौरान जोरदार करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। और वह घंटों तक चिपका रहा। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाते हुये मामले की जांच शुरू कर दी है।

उठ रहे सवाल-
किशोर मार्को कुंदन की मौत के बाद गांव में चर्चा बनी हुई है कि उसके पास इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा था या कोई कोर्स किया था। जिससे अब बिजली विभाग को जवाब देना मुश्किल होता जा रहा है। यदि किशोर के पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं था या कार्य अनुभव नहीं था तो विभाग में आउट सोर्स में उसकी भर्ती किस आधार पर की गई। पुलिस इन सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.