ग्यारह दिवसीय “कौशल महोत्सव का शुभारंभ”

ना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।

0 15

ग्यारह दिवसीय “कौशल महोत्सव का शुभारंभ”

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास संस्थान एवं जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वाधान में शासकीय महाकौशल विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 11 दिवसीय “कौशल महोत्सव” जिसमे कौशल प्रशिक्षण, नवीन स्टार्टअप प्रोत्साहन एवं रोजगार संचार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नए कौशल सिखाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवाओं को तकनीकी ज्ञान, आत्मविश्वास और उद्यमिता में प्रोत्साहन मिलेगा। नवीन स्टार्टअप प्रोत्साहन कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने का अवसर मिलेगा, और रोजगार संचार कार्यक्रम के तहत उन्हें नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ए सी तिवारी, प्रधानाचार्य शासकीय महाविद्यालय विज्ञान कला एवं वाणिज्य द्वारा की गई एवं रुपरेखा डॉ अरुण शुक्ला संभागीय अधिकारी स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोस्त द्वारा राखी गई, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र सिंह धाकरे सीईओ जबलपुर स्मार्ट सिटी एवं श्री हेमराज अग्रवाल उपाध्यक्ष महाकौशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स, श्री कैलाश भाटी, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ जय रोहाणी, जिन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कौशल विकास ही सफलता की कुंजी है और इस दिशा में किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से सार्थक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर राज शर्मा निदेशक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास संस्थान ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारे युवा आत्मनिर्भर बनें और अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करें। इस 11 दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से एवं NSS, स्वामी विवेकेनंद प्रकोष्ट, मॉडल हाई स्कूल एवं जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर के सहभागिता से हम योवओं को एक मंच प्रदान कर रहे हैं जहां वे सीख सकें, समझ सकें और अपने भविष्य को संवार सकें।”
कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाकौशल विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, गणमान्य अतिथियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन 15 जुलाई 2024 को होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं का आयोजन एवं विशाल कौशल जागरूकता रैली “हुनर से कदर तक” का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सभी युवा उद्यमियों और प्रशिक्षुओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.