साल की आखिरी लोक अदालत को लेकर दिखा उत्साह

प्रकरण सुलझाने लंबी कतारें

0 4

साल की आखिरी लोक अदालत को लेकर दिखा उत्साह

प्रकरण सुलझाने लंबी कतारें
जबलपुर। साल 2024 की आखिरी नेशनल लोक अदालत में एमपी हाईकोर्ट सहित सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों तथा कुटुम्ब न्यायालय तथा नगर-निगम सहित अधीनस्थ न्यायालयों में समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण कराने पक्षकारों में उत्साह देखा गया। सुबह से अधिवक्ताओं की न्यायालय परिसर में चहल-पहल रही। उधर जिन्हे कोर्ट-कचहरी की झंझट से मुक्ति मिल रही है उनकी खुशी देखते ही बनी। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बैंक और बीमा कम्पनी वालों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक और एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और कार्यपालिक अध्यक्ष प्रशासनिक जस्टिस संजीव सचदेवा ने नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ किया।

जेएमसीस में 4 करोड़ आने की उम्मीद

नगर निगम मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में साल की अंतिम लोक अदालत का आयोजन आज किया गया है। सुबह से ही छूट लाभ लेने के लिए कैश काउंटर्स पर करदाताओं की भीड़ लगी हुई है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआती दो घंटे में ही 710 लोग 60 लाख रुपए संपत्तिकर जमा कर चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाम तक निगम के खजाने में 4 करोड़ रुपए जमा हो जाएगा।

एक्टिव मोड पर अमला

डिप्टी कमिश्नर पीएन सनखेरे ने बताया कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं। 72 हजार बकायादारों की सूची तैयार की गई थी। जिनसे लगातार संपर्क कर उन्हें इस बात से अवगत कराया जा रहा था कि यदि वे लोक अदालत में टैक्स जमा करते हैं तो छूट का लाभ मिलेगा। आज सुबह से भी अमला बड़े बकायादारों से संपर्क करने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि करदाता बड़ी संख्या में टैक्स जमा करने पहुंच रहे हैं।

मेयर-कमिश्नर ने की अपील

मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू, एमआईसी मेंबर सुभाष तिवारी और निगमायुक्त प्रीति यादव ने भी बकायादारों से अपील की है कि आज लोक अदालत के दिन बकाया संपत्तिकर का भुगतान कर दें ताकि उन्हें अधिभार में छूट का लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अमले को भी निर्देशित किया है कि टैक्स जमा करने के लिए आने वाले लोगों की सहुलियत को भी ध्यान में रखा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.