27 को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एम.एल.डी. रमनगरा जलशोधन संयंत्र में स्थापित 500 के.डब्लू. पंप का 600 एम.एम. ब्यास वाल्व बदलने का कार्य किया जाना है।

0 61

जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 27 जून 2024 दिन गुरूवार को नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एम.एल.डी. रमनगरा जलशोधन संयंत्र में स्थापित 500 के.डब्लू. पंप का 600 एम.एम. ब्यास वाल्व बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते दिनांक 27 जून 2024 को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियों क्रमशः बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राईट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टैरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन उच्चस्तरीय टंकियों से सायंकालीन जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, एम.आई.सी. सदस्य जलप्रभारी दामोदर सोनी, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.