हर घर तिरंगा अभियान 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर

स्वतंत्रता सैनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने और तिरंगा फहराने सैंकड़ों नागरिकों ने ली प्रतिज्ञा

0 21

हर घर तिरंगा अभियान 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर

स्वतंत्रता सैनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने और तिरंगा फहराने सैंकड़ों नागरिकों ने ली प्रतिज्ञा

राष्ट्रभक्ति संगीतों के बीच भारी हर्षोल्लास के बीच तिरंगा फहराने का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने दिलाई शपथ

शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से निगमायुक्त रिकुंज विज, पार्षदगणों के अलावा निगमायुक्त प्रीति यादव, एवं सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं भाईयों ने ली शपथ

जबलपुर। भॅंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के आव्हान पर देश-प्रदेश के सभी जिलों, एवं नगरीय निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्र ध्वज को प्रणाम करने तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीद वीर सपूतों को सम्मान करने का संकल्प के साथ तिरंगा फहराने की शपथ भी ली जा रही है। आज इसी कड़ी में नगर निगम जबलपुर द्वारा आयोजित तिरंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूहों को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पार्षद योगेन्द्र उईके, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीणा वर्गीस, संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, पवन ठाकुर, सोनिका मतेले, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती संगीता दीक्षित, एवं उपस्थित जनसमुदाय ने भी वीर शहीद सपूतों का सम्मान करने तथा तिरंगा फहराने की शपथ ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.