मरीज के नाम पर फर्जी क्लेम,एफआईआर दर्ज

0 19

मरीज के नाम पर फर्जी क्लेम,एफआईआर दर्ज

ओमती थाने में कोर्ट के आदेश पर डाक्टर व दवा दुकान संचालक पर मामला दर्ज
जबलपुर। दुर्घटना बीमा का क्लेम दिलाने के लिए किया गया फर्जीवाड़ा उजागर होने पर कोर्ट के निर्देश पर ओमती थाने में मामला दर्ज किया गया है। पूरा मामला छोटी लाइन स्थित सर्वोदय अस्पताल का है जहाँ पहले से भर्ती हुए मरीज को सड़क हादसे में घायल होना बताकर आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए क्लेम किया गया था। जाँच में खुलासा होने पर अस्पताल के डाॅ. राजेश अग्रवाल व दवा दुकान संचालक प्रियांशु आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में लार्डगंज थाने में सड़क हादसा हुआ था जिसमें सोनू दाहिया के घायल होने की रिपोर्ट अनावेदक मनीष लारिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में चार्जशीट दाखिल की। वहीं एक और मामला अधिकरण में पहुँचा जिसमें घायल जमुना प्रसाद था और अनावेदक पहले ही मामले का आरोपी मनीष लारिया होना बताया गया था। इस मामले की जाँच-पड़ताल की जाने पर पता चला कि सोनू दाहिया को 19 अक्टूबर 2020 को सड़क हादसे में घायल हुआ था उसे घटना दिनांक की दोपहर 12 बजकर 1 मिनट में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही अस्पताल व दवाओं के बिल लगाए गए थे। इस मामले में कोर्ट द्वारा अस्पताल के डॉ. अग्रवाल व दवा दुकान संचालक प्रियांशु को तलब कर बयान दर्ज िकए तो पता चला कि घायल सोनू दाहिया को 16 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बावजूद उसे 19 अक्टूबर को सड़क हादसे में घायल होने व भर्ती कराया जाना बताया गया। वहीं डाॅ. अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि 19 अक्टूबर को घायल को भर्ती करने के बाद उसके पैर में पस आने लगी और उसका पैर काला पड़ गया था। इस पर संदेह हुआ कि जिस दिन हादसा हुआ उसी दिन पैर में पस बननी संभव नहीं है, जिसके चलते इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर कोर्ट के निर्देश पर ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.