प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली
देवकीनंदन ठाकुर ने दलील दी है कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक है तभी तक सुरक्षित है
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (DEVKINANDAN THAKUR) ने एक बार फिर हिंदुओं को पांच-पांच बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली है…. देवकीनंदन ठाकुर ने दलील दी है कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक है तभी तक सुरक्षित है.. उन्होने कहा कि अगर अल्पसंख्यक हिंदुओं के हाल देखने हों तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को देखा जा सकता है… देवकीनंदन ठाकुर जबलपुर के पाटन (PATAN) में भागवत कथा करने के लिए जबलपुर आए हुए हैं..
इससे पहले जबलपुर में उन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रैंस (PRESS CONFERENCE)करते हुए ये बातें कहीं… देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वो भी जनसंख्या नियंत्रण के पक्षधर हैं लेकिन जब तक ये कानून नहीं आता तब तक हिंदुओं (HINDU) को पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए… देवकीनंदन ठाकुर ने हाल ही में धर्म आधारित जनसंख्या पर आई रिपोर्ट का भी हवाला दिया और कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ना और हिंदुओं की आबादी घटना कोई खुशी की बात नहीं है
…. उन्होने राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित विपक्ष के तमाम नेताओं को ये चुनौती भी दे डाली कि अगर वो कृष्ण जन्मभूमि में मंदिर बनवाने में जुट जाएं तो सभी सनातनी उनकी पार्टियों को वोट देना शुरु कर देंगे… इधर देवकीनंदन ठाकुर ने देश में वक्फ बोर्ड (WAQF BOARD) की तरह सनातन बोर्ड भी बनाने की मांग की और कहा कि वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड को भी जमीनें और अधिकार दिए जाने चाहिए तभी देश में बराबरी कायम होगी…. देखिए जबलपुर में क्या कुछ कहा देवकीनंदन ठाकुर ने।