पुराने पल्ली पुरोहित का बिदाई समारोह संपन्न हुआ
पुराने पल्ली पुरोहित का बिदाई समारोह संपन्न हुआ
पुराने पल्ली पुरोहित का बिदाई समारोह संपन्न हुआ, आज दिनांक 26 मई 2024 को जबलपूर धर्मप्रान्त के सबसे प्रमुख महा गिरजाघर सदर स्थित सेंट् पीटर एंड पॉल कैथेड्रल चर्च में वर्तमान में पदस्थ पल्ली पुरोहित बेंजामिन धुर्वे एवं फादर थॉमस कुनैल का विदाई समारोह चर्च प्रांगण में भक्तिमय बातावरण में संपन्न हुआ, साथ ही नवनुक्त सह पल्ली पुरोहित फादर जोनस मरकाम का स्वागत किया गया. विदाई समारोह में दोनों पुरोहितों को पल्ली वासियों की ओर से उनके सहारनीय कार्यों के लिए उनको सम्मान पत्र एवं शाल पुष्प गुच्छ एवं भेंट देकर उनका स्वागत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्राथना की गई.. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरजा घर के महासचिव श्री फेलिक्स बारला एवं विभिन्न समितियों की तरफ से राजा बर्नाड, मनोज एंथोनी, जॉन डेविड, जूसीया, डॉमनिक नाजरथ क्रिस्टोफर नरोन्हा, जोकिम माइकल चर्च की महिला मंडल से श्रीमती विक्टोरिया दास, आदी का विशेष सहयोग रहा…