भाजपा के पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी रविन्द्र पचौरी को पितृ शोक
पूज्य चरणो में विनम्र श्रद्धांजली ...
साई कालोनी संजीवनी नगर निवासी श्री सुरेन्द्र पचौरी ,भाजपा के प्रवक्ता रविन्द्र पचौरी , श्री सुशील पचौरी एवं अधिवक्ता श्री नवरत्न पचौरी के पूज्य पिताजी श्री भोला प्रसाद जी पचौरी का आज 82 वर्ष की आयु में हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया है ।
अंतिम यात्रा आज शाम को 5.00 बजे उनके निज निवास सांई कालोनी संजीवनी नगर से ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी ।
पूज्य चरणो में विनम्र श्रद्धांजली …।