शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा निराकरण- सांसद श्री आशीष दुबे

जबलपुर शाखा के कैलेंडर का विमोचन माननीय सांसद आशीष दुबे जी के करकमलों द्वारा किया

0 1

शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र किया जाएगा निराकरण- सांसद श्री आशीष दुबे (प्रांतीय शिक्षक संघ का हुआ कैलेंडर विमोचन) आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रांतीय शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जबलपुर शाखा के कैलेंडर का विमोचन माननीय सांसद आशीष दुबे जी के करकमलों द्वारा किया गया.शिक्षकों से शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आप नईशिक्षा नीति के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कार्य को करें. माननीय सांसद जी ने शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना जिसमें प्रमुख रूप से जिलें में शेष रह गए प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोनति,उच्च माध्यमिक शिक्षकों का समयमान वेतनमान की मांग शिक्षकों ने उठाई . जिस पर माननीय सांसद जी ने अतिशीघ्र उक्त समस्या को हल कराने की बात कही. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उमाशंकर पटेल, प्रांतीय सचिव अजय रजक, मुकेश सोनकर, विशंभर गर्ग,सुधीर मिश्रा, विनोद पटेल, नरेश पटेल, मथुरा उपाध्याय, संतोष ठाकुर, श्वेता श्रीवास्तव, नीतू जैन, राखी बंसल, अलका कोरी, रश्मि कौशिक, भूमिका पटेल, चंद्रावती तिवारी, हरमेश सेन, गिरीश मौर्य, उमेश सुमन, विवेक जैन, सुधीर जैन, मुकेश दहायत, अनूप तेकाम, आशीष गजभिये, अरविंद तिवारी, संतोष पटेल, इंद्र कुमार पटेल आदि संगठन पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.