इमरती देवी पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में जीतू पटवारी पर FIR दर्ज

इमरती देवी पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, आल्हा कमान भी नाराज़

0 44

जबलपुर कांग्रेस (CONGRESS) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC CHIEF JEETU PATWARI) बड़बोले हैं। वे कहीं भी कुछ भी बोल सकते हैं। अब यही बोल वचन उनके लिए मुश्किल बन गया है। उनसे ज्यादा ये कांग्रेस की चुनावी सम्भावना को भी गड़बड़ा रहा है। पूर्व मंत्री इमरती देवी (IMARTI DEVI)  को लेकर जीतू पटवारी ने अश्लील बयान दिया था। इसके खिलाफ इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ डबरा थाने में एफआईआर(FIR) दर्ज कराई है।

पूरे प्रदेश में पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। इंदौर सीट पर उनके करीबी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद जीतू कांग्रेस आलाकमान की निगाह में अपनी छवि वैसे ही कमजोर कर चुके हैं। इमरती देवी वाला मामला तूल पकड़ने पर कांग्रेस आलाकमान जीतू पर कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है, पूर्व मंत्री इमरती देवी पर विवादित बयान को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा आक्रामक है। बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार को भाजपाकार्यकर्ताओं ने पटवारी को काले झंडे दिखाए। इंदौर में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता जीतू के घर पर चूड़ियां लेकर पहुंचीं। पार्टी जीतू को पूरे प्रदेश में काले झंडे दिखाएगी। जीतू पटवारी घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में वोटमांगने पहुंचे थे। यहां बाजार चौक में सभा के बाद पटवारी जब मुलताई के लिए रवाना हो रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ता उनकेखिलाफ नारे लगाने लगे।

जीतू ने कहा था इमरती का रस खत्म हो गया
दरअसल, पटवारी का एक वीडियो (VIRAL VIDEO)सामने आया है। इसमें वे पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हंसतेहुए कह रहे हैं, ‘देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती हैउनके लिए अब मैं कुछ बात नहींकर रहा।जीतू का 16 सेकेंड का ये वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है।

वे गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद मीडिया से बात की थी। जीतू इससे पहले मुरैना (MORENA) में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल हुए थे। प्रियंका कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के समर्थन में सभाकरने आई थीं।

जीतू ने बहन बताया, इमरती बोली माफ़ नहीं करेंगे
मामले के तूल पकड़ने के बाद जीतू पटवारी ने ट्वीट कर इमरती को अपनी बड़ी बहन जैसी कहा। वहीं, इमरती देवी ने कहा, ‘जीतूपटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।इमरती ने शुक्रवार को डबरा में रिपोर्ट दर्ज कराइ। इमरती देवी ने कहा, ‘ अगर वेमाफी भी मांगते हैं, तब भी हम नहीं बदलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.