हीरा स्वीट्स में आग…केक, मिठाई, नमकीन खाक

हीरा स्वीट्स में आग...केक, मिठाई, नमकीन खाक

0 51

 

जबलपुर। मालवीय चौक स्थित हीरा स्वीट्स में शनिवार सुबह लगभग 7 बजे आग (FIRE) लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। तत्काल उन्होंने दुकान पहुंचकर दुकान खोली और फायर ब्रिगेड (FIRE FIGHTERS)

को फोन किया। मौके पर पहुंचे अग्रिशमन दल ने आग बुझाई। हीरा स्वीट्स के संचालक तरूण टूटेजा ने बताया कि सुबह 7 बजे स्थानीयजनों का उनके पास फोन आया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जैसे ही वे दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल अग्रिशमन को फोन किया और घटना की सूचना दी गई। तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था। फिलहाल अभी आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.