अग्निशमन विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर में फ़र्स्ट-एड फ़ायर-फ़ाइटिंग एवं मॉक ड्रिल का आयोजन

नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव की पहल पर

0 33

जबलपुर। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव की पहल पर अग्निशमन विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर में फ़र्स्ट-ऐड फ़ायर-फ़ाइटिंग एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि आगजनी या अनहोनी से बचने के लिए नागरीकों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में फायर फाइटिंग सिस्टम की मॉकड्रिल ट्रेनिंग आयोजित की। इसमें चिकित्सक दल, नर्सिंग दल, अस्पताल सुरक्षा दल के साथ-साथ नागरिकों को आग लगने पर खुद को बचाने और उसे बुझाने के उपाय सिखाए गए। आगजनी की घटना के बाद घायल लोगों को किस तरह सुरक्षित बाहर निकाला जाए इसकी जानकारी दी गई।
नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि गर्मियों के दिनों में हीटवेव से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हो, इसके लिए सबसे बढ़िया उपाय है, हर इमारतों, दुकानों में अग्निशामक यंत्र होना चाहिए। इससे कि हम प्राथमिक रूप से ही आग को रोक सकें। इसको लेकर आज मॉकड्रिल ट्रेनिंग सेशन रखा गया था।
नगर निगम के फायर फाइटर्स ने अग्निशमन यंत्रों की जानकारी के साथ ही उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है। यह जानकारी लाइव मॉकड्रिल के माध्यम से मेडिकल कॉलेज स्टाफ और आम नागरीकों को समझाई। वहीं भविष्य में इस तरह के सेशन शहर के अलग-अलग इलाकों में आयोजित किए जाएंगे। ताकि आम जनता को और ज्यादा जागरूक किया जा सके।
फायर प्रशिक्षण के दौरान सहायक अग्निशमन अधिकारी नीलेश पाटीदार, फ़ायर-फ़ाइटर्स अजय शर्मा, सौरभ पाठक एवं राजवीर तिवारी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर के अधिष्ठाता, अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सक दल, नर्सिंग दल तथा अस्पताल सुरक्षा दल के सदस्य के साथ साथ फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.