संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी की प्रथम समाधि स्मृति दिवस
परिषद लॉर्डगंज शाखा (चंदना संभाग) द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी की प्रथम समाधि स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद लॉर्डगंज शाखा (चंदना संभाग) द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.अनिमेष गुप्ता हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. कुसुम जैनजी डॉ.चित्रा जैन जी स्त्री रोग डॉक्टर विशेषज्ञ, डॉ.मयूर जैन एक्यूप्रेशर, डॉ. शुभी जैन डेंटिस्ट, डॉ. प्रिया भूरा न्यूरो फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्राप्त हुई। करीब 150 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।अध्यक्ष पूजा विद्यार्थी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक मंगलाचरण से किया। शिविर का उद्घाटन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी की छायाचित्र के समक्ष लॉर्डगंज स्वर्ण मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान राजेश जैन किराना, आदरणीय प्रदीप भैया, युवा विद्वान श्रीमान अमित शास्त्री जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती विमला जैन जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया।
संभाग अध्यक्ष संध्या कौशल द्वारा ध्वज वंदना की प्रस्तुति दी गई। शिविर में आए सभी डॉक्टरों का दुपट्टा एवं आचार्य विद्यासागर महाराज जी का छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया। रजिस्ट्रेशन प्रभारी श्रीमती चित्रा जैन जी श्रीमती कल्पना vh, श्रीमती मीना बड़कुल जी ,श्रीमती पुष्पा ओसिन का सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रशासनिक सलाहकार रानी जैन जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मणि जैन जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष साधना बड़कुल जी , प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी श्रीमती मीना जैन जी,शशि प्रभा जी, सुषमा जैन सिटी,सुशीला जी लखनऊ एंपोरियम,साधना जी किराना, सुशीला नेता रूबी जैन, सचिव मनीषा जैन जी, कोषाध्यक्ष रीता पनी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। सभी को तहे दिल से