शहर में फागिंग और कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव लगातार जारी

संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए

0 35

 

 

जबलपुर। शहर के नागरिकों को संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बचाने तथा रोकथाम के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार लगातार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में हैंण्ड स्प्रे, एवं जेट मशीन आदि के द्वारा दोनो समय छिड़काव का कार्य कराया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप, डेंगू मलेरिया एवं मच्छर जनित अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा विनिष्टिकरण के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज डेंगू नियंत्रण हेतु युद्ध स्तर पर दवा छिड़काव का कार्य किया गया। मुख्यालय द्वारा सुबह पाली में 17 टीमों एवं सायंकालीन 03 व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन एवं 20 पोर्टेबल फागिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराया जा गया है सुबह पाली में बाजार मोहल्ला, भडपुरा, विस्थापित बस्ती, जसूजा टावर, गंगानगर, ब्राह्मण मोहल्ला, बाबू कॉलोनी, कोरी मोहल्ला, आशीर्वाद गार्डन, साकार हिल्स, रजक मोहल्ला, आजाद चौक, सनातन धर्म मंदिर, पटेल मोहल्ला, काली मठ मंदिर के आसपास, कुमार मोहल्ला, कोल बस्ती, चौधरी मोहल्ला, आईटीआई, शिवाजी नगर, यशवंत नगर, मानसरोवर कॉलोनी, सिद्ध बाबा बस्ती, फकीर चंद का अखाड़ा, छिन्ना बस्ती, बिहारी मोहल्ला, पटेल मोहल्ला, उदय नगर, शोभापुर सामुदायिक भवन, बिलहरी एपीआर कॉलोनी, मॉडल टाउन कॉलोनी, सिंधी मोहल्ला, उड़िया मोहल्ला शुभ नगर झंडा चौक भंवताल स्नेहा अपार्टमेंट, आशियाना अपार्टमेंट, गोल्डन होम अपार्टमेंट, नवीन विद्या भवन, प्रज्ञा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, खिन्नी मोहल्ला, बेन मोहल्ला, पटेल नगर, शक्ति नगर, जगदंबा कॉलोनी, अशोक विहार कॉलोनी, आजाद चौक रजा चौक एवं शासकीय स्कूलों एवं कार्यालय में कीटनाशक दवा छिड़काव एवं रुके हुए पानी में जला हुआ तेल डाला जा रहा है। व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन द्वारा एवं नगर निगम सीमा के अंतर्गत सभी वार्डो विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.