नेत्रहीन कन्या विद्यालय में अनाज एवं उनकी जरूरत के समान वितरण किया गया
हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है
जश्ने ईद मिलादुन नबी के मुबारक मौके पर हाजी कदीर सोनी साहब पार्षद गुलाम हुसैन गुड्डू नवी के द्वारा नेत्रहीन कन्या विद्यालय में अनाज एवं उनकी जरूरत के समान वितरण किया गया
आज 15/9/24 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुड्डू नवी ने बताया की हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फरमान है कि हमारा पड़ोसी भूखा ना रहे और मजलूमों और बेसहारा और किसी भी जाति या धर्म का हो उनकी मदद हर इंसान को करना चाहिए इसी पैगाम को आम करने के लिए नेत्रहीन कन्या विद्यालय आश्रम के बच्चों के पास जाकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई और अनाज और जरूरत का सामान वितरण किया गया और उनसे हाल-चाल पूछा गया पार्षद गुलाम हुसैन का कहना है कि समाज सेवा और मानव सेवा ही हमारे जीवन का उद्देश्य है और जब तक जीवन है सेवा का कार्यक्रम जारी रहेगा इस मुबारक मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कदीर सोनी जी पार्षद गुलाम हुसैन जी पार्षद गुड्डू नबी ज टीपू सुल्तान शेरू मंसूरी हसीब खान मोनू खान असरफ रयान फिज्जू खान जैद अंसारी शाहरुख इमरान और अन्य साथी शामिल रहे