पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री भरत घनघोरिया पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री भरत घनघोरिया पुण्यतिथि पर किया याद

0 76

जबलपुर, आज जबलपुर महानगर के पूर्व विधानसभा अंतर्गत रजक समाज धर्मशाला द्वारका नगर में पूर्व पार्षद समाजसेवी जनमानस की सेवा में तत्पर रहने वाले स्वर्गीय भारत घनघोरिया जी की पुण्यतिथि पर उनके तेल चित्र पर माल्या अर्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर समाजसेवी सरमन रजक ने बताया कि जिन्होंने जीवन परयंत दीन दुखियों और गरीबों मजलूमों की सेवा और उनके हकों की लड़ाई लड़ने वाले स्वर्गीय श्री भारत घनघोरिया जी महान मानवतावादी थे इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक लखन घंनघोरिया ,डॉक्टर रामाकांत रावत, सरमन रजक,राकेश पांडे, जीतू ठाकुर पार्षद,संजू भोजक,अतुल गुप्ता ,राजेश मंजा ,रवि सैलानी, जीवन चंदेल, पूर्व पार्षद संजय साहू, कल्लन गुप्ता,
अजय प्रजापति, गिरीश पंडित एड अनुराग ठाकुर एवं अन्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.