कटनी में जीडी मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित हुआ निशुल्क मैगा स्वास्थ्य शिविर।

कटनी में जीडी मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित हुआ निशुल्क मैगा स्वास्थ्य शिविर।

0 97

कटनी, गहोई वैश्य समाज,शैलबी हॉस्पिटल जबलपुर एवं जीङी मैमोरियल हॉस्पिटल कटनी के संयुक्त तत्वावधान में जी ङी मैमोरियल हॉस्पिटल ङन कालोनी बरगवां कटनी मे विशाल निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।

शिविर मे शैल्बी होस्पिटल जबलपुर के प्रसिद्ध अस्थिरोग एवं ज्वाइन्ट रोग विशेषज्ञ ङा विकास सावला, ह्रदय रोग विशेषज्ञ ङा अशीष तिवारी,मस्तिष्क एवं स्पाईन रोग विशेषज्ञ ङा एम के शेरकर, जनरल सर्जन ङा शमीर सिघई ,मेडीकल विशेषज्ञ ङा नीरज बङेरिया,स्त्री रोग विशेषज्ञ ङा चारू पाठक,केन्सर विशेषज्ञ ङा मालती भगत एवं शिशुरोग विशेषज्ञ ङा अशोक चौदहा, ङा शोभित चौदहा, ङा अनमोल चौदहा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।ईसीजी, ब्लङ शुगर,बी एम ङी टेस्ट की निशुल्क सुविधा प्रदान की गई। डॉ अशोक चौदहा ने बताया कि शिविर में गहैई समाज और शैलबी हॉस्पिटल जबलपुर की टीम का भरपूर सहयोग मिला। शिविर में बड़ी संख्या में आए मरीज लाभान्वित हुए। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन भी शिविर में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.