जिस खाते में ट्रांजैक्शन हुआ,उसे फ्रीज कराया
ब्लैकमेलिंग मामला:मदन महल पुलिस व साइबर टीमें जाँच में जुटीं
जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित शासकीय काॅलेज की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किए जाने के मामले में जुटी पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की रकम का ट्रांजैक्शन जिस खाते में हुअा था उसे फ्रीज करा दिया है। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि उक्त खाते में कई ट्रांजैक्शन किए गए, उनका भी पता लगाया जा रहा है। जाँच टीम द्वारा यूपीआई के माध्यम से बैंक का पता लगा लिया गया। जिस खाते में ट्रांजैक्शन हुआ था उस खाते के सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन पर रोक लगवा दी गई है।
-तीन राज्यों में टीमें रवाना
जानकारी के अनुसार मदन महल थाना क्षेत्र स्थित एक शासकीय काॅलेज की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया। ब्लैकमेल करने वाले ने खुद को गोरखपुर थाने का एसआई विक्रम गोस्वामी बताते हुए रुपयों की माँग की और रुपए नहीं मिलने पर छात्राओं के नंबर व तस्वीरांे को वायरल करने की धमकी दी थी। एक छात्रा ने डरकर आरोपी के बताए खाते में 1490 रुपए ट्रांसफर किए थे। वहीं चर्चा इस बात की थी कि काॅलेज की करीब 70 छात्राओं के मोबाइल पर इस तरह के वीडियो भेजे गए। पुलिस जाँच मंे अब तक 3 छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियाे भेजे जाने की पुष्टि हुई है। इस मामले की जाँच के लिए तीन राज्यों मंे पुलिस टीमें भेजी गई हैं