आज भी प्रासंगिक हैं गांधीवादी विचारधारा
सीआरसी बैंड दल द्वारा गांधी जी के प्रियाभजन वैष्णव जन तेरे कहिए
जबलपुर। महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट और हितकारिणी महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गांधीवादी विचारधारा और दर्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साबरमती के संत तूने कर दिया कमालकिशोर का झंकार करते हुए गांधी यात्रा करती महिला महाविद्यालय से प्रारंभ। गांधी जी और कस्तूरबा गांधी की वेशभूषा में छोटे-छोटे बच्चे जिसमें गांधी जी के तीन बंदर यात्रा में हितकारिणी महिला महाविद्यालय के विद्यार्थी गांधीजी के चित्र स्लोगन लेकर आगे आगे चल रहे थे। शहीद स्मारक प्रांगण में गांधी शिलालेख पर पहुंचते ही महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं पूर्व विधायक पंडित नित्य निरंजन खंपरिया द्वारा रैली का स्वागत किया गया एवं बैण्ड दल से सलामी ग्रहण की।
सीआरसी बैंड दल द्वारा गांधी जी के प्रियाभजन वैष्णव जन तेरे कहिए पीर पराई जाने रे ने भाव विभोर कर दिया गांधी जी के चित्र पर बाबू विश्वमोहन , नित्यनिरंजन खंपरिया, मदन तिवारी मुख्य वक्ता गोविंद यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण डॉ नीलेश जैन जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल डॉ के के हूंका और महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट की ओर से आर के तहांगोरिया और जादूगर निगम के साथ गुंजन कला सदन के प्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित किए। समाजसेवी एवं उद्योगपति बाबू विश्व मोहन ने अपने उद्बोधन ने कहा कि हम सभी को गांधी जी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और सिद्धांतों से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया उन्होंने कहा सत्य हमेशा रहता है लेकिन सत्य के आधार क्षणिक सुख की प्राप्ति होती है
कार्यक्रम के मुख्य मुख्य वक्ता गोविंद यादव ने गांधी जी की ग्रामीण विकास की अवधारणा पर प्रकाश डाला उन्होंने संस्कारधानी में गांधीजी के मार्ग पर कार्य करने के लिए लोगों को संदेश दिया अपनी समाजवादी विचारधारा से लोगों को प्रभावित किया डॉ निलेश जैन और विवेक पटेल ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक नित्य निरंजन खंपरिया ने कहा गांधी जी के इतिहास को तोड़ना मोड़ना बंद होना चाहिए गांधी जयंती को मनाने का उद्देश्य सिंह केवल चिंतन को आत्मसात करना बल्कि अपने जीवन में उतारना है।
इस अवसर कांग्रेस नेता मदन तिवारी ने गांधी जी के दिखाएं गए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उसके बाद विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी। संचालन डॉक्टर नीलेश पांडे, महिला कॉलेज शासी निकाय अध्यक्ष डॉ के के हुंका और विद्या परिषद के मंत्री जयेश राठौर मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन डॉक्टर प्रमोद श्रीवास्तव ने किया विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक प्राध्यापक उपस्थित रहे इस अवसर पर पत्रकार शीतल जैन डॉक्टर प्रशांत मिश्रा श्री सतीश तिवारी शिवकुमार चौबे इंद्र पटेल शिवा नामदेव डॉक्टर मनीष सराफ दिनेश सिंह ठाकुर नरेश तिवारी राजीव श्रीवास्तव आशीष मालपानी विजय जायसवाल एवं सतीश पटेल उपस्थित रहे