गर्विता स्त्री शक्ति के रूप में हुईं नामवर
स्कारधानी निवासी सरला देवी आयु के 75 वें पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं।
नप्र, जबलपुर : संस्कारधानी निवासी सरला देवी आयु के 75 वें पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने आजीवन परिवार की नींव बनकर पुत्र-पुत्रवधुओं को आगे बढ़ाया। अब उनकी आशा की सबसे बड़ी केंद्र नातिन आर्ना गुप्ता है, जिसकी छठवां जन्मदिन उनके 75 वें जन्मदिन के साथ पड़ा। लिहाजा, दोनों ने मिलकर सेलीब्रेट किया। इस अवसर पर फिल्म फाइनेंसर एंड डिस्ट्रीब्यूटर बलदेव सिंह बेदी व एड. शिवम गुप्ता ने होटल नर्मदा जैकसन में गरिमामय समारोह आयोजित किया। जिसमें पूरे परिवार ने सरला देवी व आर्ना को बधाई दी। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा, अभिनेत्री मंदाकिनी और मोनिका बेदी के अलावा टीवी दिलनाज ईरानी, दीपू शर्मा, आसमा शेख, मां कामाख्या देवी ट्रस्ट कि महामंडलेश्वर पवित्र महाराज सहित जबलपुर की कई बड़ी हस्तियाें ने शिकरत कर कार्यक्रम को गरिमा दी।