तपस्या,भक्ति का महापर्व चालीसा व्रत महोत्सव दीपदान, जलज्योति की पूजा

झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीसा व्रत महोत्सव कार्यक्रम मे श्री झूलेलाल चालीसा का पाठ,

0 14

श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीसा व्रत महोत्सव कार्यक्रम मे श्री झूलेलाल चालीसा का पाठ,दीपदान,जल ज्योति की पूजा,धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन माला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वामी अशोकनन्द महराज जी ने प्रवचन में भगवान श्री झूलेलाल जी ने समाज को शिक्षा दी है कि पुरुषार्थ से हर परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाया जी सकता है उनका संदेश है मानव सेवा ही माधव सेवा है सेवा के संकल्प से ही समाज का उथान होता है।
शंकर वाधवानी एन्ड पार्टी द्वरा भगवान झूलेलाल जी के भजनों की प्रस्तुति दी गई ।
ऐसी मान्यता है भगवान झूलेलाल जी के अखण्ड ज्योति के दर्शन ,पूजन अर्चन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है

ज्योति पूजन-स्वामी प्रदीप जी महाराज जी द्वारा पूज्य बहराणा साहिब ,जल ज्योति का पूजन साथ थाली पूजन करवाया गया।भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती विधायक अशोक रोहाणी द्वारा की गई साथ ही गर्भग्रह में स्थित कुंड में दीप दान किया गया।

मंदिर मे उद्धवदास पारवानी, रामचंद आहूजा, श्रीचंद मध्यानी,दिलीप तलरेजा,रमेश आहूजा,अनिल रोहरा, जेठानंद खत्री,त्रिलोक वासवानी, अशोक मीरचंदानी,बंटी कुकरेजा,कमलेश वासवानी, उमेश बुधरानी, अमित रावलानी,गोविंद हिरानी,तुलसी आहूजा,राजकुमार कांधारी,उमेश पारवानी, द्वारा पूजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.