501लीटर दूध से किया गुप्तेश्वर महादेव का किया अभिषेक!

आज दुग्ध अभिषेक में प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी,गौरव साहू,नितिन सोनपाली,उत्कर्ष रावत,सत्यम ,रघुवीर , उपस्थित थे.. 

0 35

501लीटर दूध से किया गुप्तेश्वर महादेव का किया अभिषेक!

आज दिनांक को हिंदू सेवा परिषद के द्वारा श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में 501 लीटर दूध से भगवान गुप्तेश्वर महादेव जी का गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉ मुकुंद दास की महाराज जी के सानिध्य में दूध अभिषेक किया गया और हिंदू राष्ट्र की कामना की गई.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार  भगवान शिव जी का सावान माह में दूध अभिषेक करने से सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण होती है इसलिए भगवान का दूध अभिषेक किया जाता है..हिंदू सेवा परिषद ने भी पूजन अर्चन किया और भगवान से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने और वहां रह रहे हिंदुओ को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की..

आज दुग्ध अभिषेक में प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी,गौरव साहू,नितिन सोनपाली,उत्कर्ष रावत,सत्यम ,रघुवीर , उपस्थित थे..

Leave A Reply

Your email address will not be published.