प्रजा का हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर निकले गुप्तेश्वर महादेव

श्री रामचंद्र जी को 14 वर्ष का बनवास हुआ था बनवास के समय उन्होंने गुप्त गुफा भगवान गुप्तेश्वर शिवलिंग का निर्माण अपने हाथों से किए एवं पूजन अर्चन किए थे,

0 23

 

जबलपुर । स्वयंभू भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव की शाही सवारी यात्रा संस्कारधानी मे महाकाल की तर्ज पर द्वितीय सोमवार को निकली गई जिसमें भगवान स्वयं अपने भक्तों को सुख शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद देने नगर भ्रमण पर निकले, गुप्तेश्वर महादेव रामेश्वरम की उपलिंग है जब भगवान श्री रामचंद्र जी को 14 वर्ष का बनवास हुआ था बनवास के समय उन्होंने गुप्त गुफा भगवान गुप्तेश्वर शिवलिंग का निर्माण अपने हाथों से किए एवं पूजन अर्चन किए थे, शाही सवारी यात्रा में मंदिर प्रांगण में गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी डॉ मुकुंद दास महाराज की अध्यक्षता में डॉ स्वामी नरसिंहदास महाराज के सानिध्य में एवं पूज्य संत की अगुवाई में पूजन अर्चन किया गया भगवान गुप्तेश्वर महादेव जी की शाही यात्रा में शक्ति नगर चौक में पं. द्वारिका प्रसाद मिश्रा, मजले मिश्रा एवं ऋषभ मिश्रा के द्वारा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया, 4 इसी क्रम में शाही सवारी की कृपाल चौक में जनता जनार्दन द्वारा अगवानी की गई। शाही सवारी यात्रा का जगह जगह स्वागत और पुष्पवर्षा होती रही नागपुर से आए ढोल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, इसी क्रम में शास्त्री बीच में पंकज पांडे एवं उनकी टीम के द्वारा भगवान की अगवानी महाआरती के साथ की गई, शाही सवारी यात्रा में मंदिर के ट्रस्टी कैलाश गुप्ता श्री राकेश सिंह कैबिनेटमंत्री, श्री जगत बहादुर अनु महापौर, विवेक तंखा राज्यसभा सांसद, श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि राजसभा सांसद, श्री अजय बिश्नोई विधायक श्री अशोक रोहड़ी विधायक, श्री इंदु तिवारी विधायक, श्री लखन घनघोरिया विधायक, डॉ अभिलाष पांडे विधायक, श्री विनायक सक्सेना पूर्व विधायक, श्री संजय यादव पूर्व विधायक, श्री प्रभात साहू पूर्व महापौर नगर अध्यक्ष भाजपा विशेष रूप से शामिल थे, शाही सवारी यात्रा का समापन कटरा वाले हनुमान मंदिर मिलने गंज में हुआ जहा पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण किया गया. शाही सवारी यात्रा समिति में संयोजक द्वारिका प्रसाद मिश्र जी, पंकज पांडे जी, मंदिर परिवार के एड राजेश मिया जी, पिंकी अग्रवाल, एड उत्कर्ष रावत जी, राजेंद्र जी, शेखर सराफ जी, हर्ष इंदु तिवारी जी एकमलेश अग्रवाल जीए कमलेश जायसवाल जी एड़ों विशेष केसरवानी जी, लोकेश गुप्ता, रश्मि जी, सुषमा जी, एकलव्य ठाकुर मनप्रीत जी, सर्वेश रजक महेश केसरवानी आदि ने शाही सवारी यात्रा में अपना पूर्ण योगदान दिया, 4 अगस्त 2024 को जिन्होंने शाही सवारी यात्रा में सहयोग किया है उनका स्वागत मंदिर परिवार एवं पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा के द्वारा माता की चौकी एवं स्वागत सम्मान समारोह किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.