सिहोरा– ग्रहस्थ संत पंडित तरुण चौबे जी महाराज के सिहोरा आगमन पर जय मातेश्वरी भक्त परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तिवारी फार्म हाउस में आयोजित समारोह में शाल श्रीफल पुष्प हार से स्वागत करने के साथ पूजन अर्चन किया गया। संत जी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि पवन पुत्र भगवान राम के भक्त हनुमान को सबसे अधिक बरदान मिले थे उनको माता जानकी ने अमर रहने का बरदान भी दिया था। वायू पुत्र के दर्शन करने मात्र से सभी भगवान के दर्शन हो जाते हैं। इस अवसर पर विधायक संतोष बरकडे,पूर्व विधायक दिलीप दुबे,नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,शैलेन्द्र दुबे,राजा मोर,अनिल पाठक,पंकज दुबे,अभिनव यादव,पुष्पराज पांडे,प्रभात कुररिया,विभोर जयसवाल,पदमाकर तिवारी, सुबोध दुबे,सतीश पटेल,अनीता दुबे,प्रीति आशीष साहू,पार्षद बेबी विनय पाल,ज्योति सुनील चक्रवर्ती,लीला सुप्पी बर्मन,अनुपम सराफ,अंकित तिवारी,रवि सोनी,अनिल पिल्लई,निक्कू पंजाबी,प्रवीण कुररिया,सतीश जैन,के के दुबे,सतेन्द्र तिवारी, नरेश चौहान,नानू दुबे,राजकुमार तिवारी,गंगा पटेल,सुनील तिवारी,प्रशांत बाजपेयी,गनेश दाहिया सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.