समरसता सेवा संगठन ने मंच लगाकर किया भव्य स्वागत
जबलपुर संस्कारधानी आगमन पर समरसता सेवा संगठन ने अध्यक्ष श्री संदीप जैन के नेतृत्व में कान्हा लेक व्यू सूपाताल में महाराज जी का पूजन एवं अभिनंदन किया गया।
समरसता सेवा संगठन ने मंच लगाकर किया भव्य स्वागत
जबलपुर नरसिंह पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामरंगी द्वाराचार्य स्वामी डॉ नरसिंहदेवाचार्य महाराज का प्रयागराज महाकुंभ में जगतगुरु के पद पट्टाभिषेक होने के बाद प्रथम जबलपुर संस्कारधानी आगमन पर समरसता सेवा संगठन ने अध्यक्ष श्री संदीप जैन के नेतृत्व में कान्हा लेक व्यू सूपाताल में महाराज जी का पूजन एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अनंत डिके, प्रकाश विसपुते, संजय गोस्वामी, गंगाचरण मिश्रा, उज्ज्वल पचौरी, राजीव राठौर, राजेश ठाकुर, विक्रम परवार, गुड्डू पटेल, शिवरतन पटेल, महेंद्र रघुवंशी, सुरेश पांडे, विनीत यादव, राहुल दुबे, अभिषेक तिवारी, रवि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।