आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती पर हिंदी कार्यशाला तथा काव्य गोष्ठी
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सेठ गोविंद दास हिंदी पुस्तकालय में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती पर हिंदी कार्यशाला तथा काव्य गोष्ठी सम्पन्न
जबलपुर । आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सेठ गोविंद दास हिंदी पुस्तकालय में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती पर हिंदी कार्यशाला तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया हिंदी साहित्य के युग प्रवर्तक साहित्यकार युगपुरुष आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती,हिंदी कार्यशाला तथा काव्य गोष्ठी अति सफलतापूर्वक दिनांक 15 मई को सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डी के शुक्ला राजभाषा अधिकारी / सहायक कार्मिक अधिकारी, ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार श्री उमेश ओज थे। मंडल राजभाषा विभाग से किशोर कुमार साहू-वरिष्ठ अनुवादक ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य द्विवेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि का स्वागत राजभाषा विभाग द्वारा किया गया ।
अपने संबोधन में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री डीके शुक्ला, राजभाषा अधिकारी ने महान साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मंडल पर राजभाषा प्रयोग प्रसार की स्थिति एवं कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में राजभाषा नीति एवं नियमों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए इससे राजभाषा के प्रति माहौल बनता है। मुख्य अतिथि श्री उमेश ओज़ , ने अपने उद्बोधन में महान साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी के जीवन, उनकी उपब्धियों तथा हिंदी साहित्य में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए। अपनी तीन रचनाओं के पाठन से सबका मन मोह लिया। करतल ध्वनि से हॉल गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा उनका शॉल व पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आयोजित काव्यगोष्ठी में 12 कवियों के अपनी रचनाओं से सबको आनन्दित किया। उक्त काव्य गोष्ठी में मुख्य रूप से लल्लन प्रसाद विश्वकर्मा, रमाकांत तिवारी, जितेंद्र प्रसाद गिरी, रश्मि विश्वकर्मा , सुनीता पटेल, कैलाश दुबे, अनिल दुबे, संतोष कुमार श्रीवास्तव, पं. राम बिहारी शुक्ला, शिव प्रसाद पाटिल, सादिक खान, एवं पियूष चौबे आदि कविगणों ने भाग लिया। विभिन्न अनुभाग प्रभारी सहित लगभग 30 कर्मचारी गण श्रोताओं के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सभी आमंत्रित कवियों व कवियित्रियों का पुस्तक भेंट तथा सम्मान पत्र द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अनुवादक श्री नवीन कुमार ने आभार प्रदर्शन कर समापन की घोषणा की।