ऐतिहासिक हुआ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव
भारत सहित पूरे विश्व में बढ़ा संस्कारधानी का गौरव - समिति ने मीडिया सहित सहयोगियों का माना आभार
ऐतिहासिक हुआ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव
भारत सहित पूरे विश्व में बढ़ा संस्कारधानी का गौरव – समिति ने मीडिया सहित सहयोगियों का माना आभार
जबलपुर – सकल जैन समाज, वीतराग विज्ञान मंडल, जैन युवा फेडरेशन एवं त्रिशला महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित जैनदर्शन के सर्वोत्कृष्ट महामहोत्सव श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के 7 दिवसीय अनुष्ठान के सुंदर एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न होने पर भारत सहित सम्पूर्ण विश्व की सकल जैन समाज में संस्कारधानी जबलपुर का गौरव बढ़ा, पूरे देश एवं विश्व से संस्कारधानी पधारे हजारों जैन बंधुओं ने यहां के साधर्मी वात्सल्य, अतिथि सत्कार सहित आत्मीयता की कोटिशः सराहना कर सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन एवं नितिन जैन ने बताया कि मंगल महोत्सव के लिए शहीद स्मारक गोल बाजार में बनाई गई सुंदर कुंडलपुर नगरी में अपूर्व धर्म प्रभावना हुई जिसमें संस्कारधानी जबलपुर सहित पूरे विश्व से पधारे हजारों साधर्मिगणों ने आध्यात्म की गंगा, भक्ति की यमुना एवं सिद्धांत की सरस्वती ऐसी पावन त्रिवेणी में स्नान कर अपने आप को धन्य किया ओर भक्त से भगवान बनने वाले इस सुंदर अनुष्ठान की यादें संजोकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सफल आयोजन की आयोजक मंडल को दिल से शुभकामनाएं दी।
देव लोक से प्रतीत हो रहे सुंदर –
संस्कारधानी में जिनशासन का गौरव गाथा गाने वाले पिसनहारी की मढिया सहित सौ से अधिक दिगंबर जिनालय हैं उनमें दो नाम और जुड़ गए प्रथम श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय ज्ञानायतन करमेता एवं द्वितीय गोल बाजार स्थित श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय धर्मायतन का जो मानो ऐसे प्रतीत हो रहे हैं कि सीधे देव लोक से उतर कर आएं हैं और साक्षात जिनशासन की मंगल प्रभावना का प्रतीक हो ओर ये दिनों कहान गुरुदेवश्री के तत्वप्रभावना योग से मंडल एवं फेडरेशन द्वारा निर्मित किए गए हैं जिनमें हजारों वर्ष तक गायक भगवान आत्मा की गूंज सुनाई देगी। ज्ञानायतन में शिविर को विविध अनुष्ठानों सहित शौभायात्रा के साथ छत्र, चंबर, भामंडल विराजमान किए गए जिसमें सकल समाज सम्मिलित हुई।
संसद आशीष दुबे ने किए धर्मायतन के दर्शन –
शनिवार को संस्कारधानी के सांसद दुबे धर्मायतन के दर्शन किए और मनोहारी जिनालय सहित सुंदर जिनबिम्ब, मानस्तंभ, स्वाध्याय भवन की मुक्तकंठ से सराहना कर सफल आयोजन के लिए जैन समाज सहित मंडल एवं फेडरेशन को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पं. भूपेंद्र शास्त्री विदिशा द्वारा सांसद श्री दुबे को जिनालय के दर्शन कराकर धर्मातयन कि जानकारी दी गई जिनके साथ अखिलेश जैन सीए, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, रिंकु विज नगर निगम अध्यक्ष, महापौर जगत बहादुर अन्नू, पार्षद कमलेश अग्रवाल, अमित जैन, विप्लव अग्रवाल, प्रशांत जैन, अशोक जैन फुग्गा, नितिन जैन सीमेंट, हितेश जैन, जैन युवा फेडरेशन के अंकित जैन, आगम जैन, विशाल जैन, अखिलेश जैन, अभिषेक जैन “दिगम्बर”, शरद जैन के साथ फेडरेशन के सभी युवा साथियों द्वारा सांसद का स्वागत किया गया ।
सुंदर एवं सफल आयोजन टीम वर्क हैं –
मंडल अध्यक्ष अशोक जैन एवं फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि यह सफलता टीम वर्क की है हमारे सभी जिनशासन सेवक सदस्यों ने जितने समर्पण एवं वात्सल्य भाव से कार्य किया ये सब उसका ही परिणाम है कि पूरे देश सहित विश्व से पधारे हजारों जिनवाणी तत्वरसिक स्वाध्याय प्रेमियों ने संस्कारधानी के अतिथि सत्कार की सराहना की ओर पूरे जबलपुर को साधुवाद दिया, यह सब जिनवाणी माता के स्वाध्याय का फल है।
एक लाख लोगों ने पिया प्रासुक जल –
मंगल महोत्सव में दिल्ली से जिनशासन सेवक अहिंसा प्रेमी पारस जैन अपनी टीम सहित पधारे और जैनदर्शन के अनुसार पानी छानने की विधि सभी को बताई सिर्फ बताई ही नहीं 7 दिनों में एक लाख से अधिक साधर्मियों की शुद्ध एवं प्रासुक जल पिलाकर सभी को पानी का छानने का छन्ना वितरित कर सर्वोदय अहिंसा का उदाहरण प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की।
महोत्सव समिति ने माना सभी का आभार –
मंगल महोत्सव को सफल बनाने में सौधर्म इंद्र सहित समस्त इंद्र – इंद्राणी, पिताश्री के साथ समस्त राजा – रानी, अष्टकुमारिकाओं त्रिशला महिला मंडल, युवा फेडरेशन, नगर गौरव पंडित राजेंद्रकुमार जैन, प्रतिष्ठाचार्य पंडित रजनीभाई दोशी हिम्मतनगर, निर्देशक पंडित अभयकुमार शास्त्री देवलाली, संयोजक पंडित विराग शास्त्री, ब्रह्म. श्रेणिक जैन, डॉ. मनोज जैन, कुशल मंच संचालक पं. संजय शास्त्री जेवर कोटा, भूपेंद्र शास्त्री विदिशा, मंगलार्थी अनुभव जैन, सैंकड़ों विद्वतगणों सहित मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन, नितिन जैन, सम्मानीय मीडिया, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत मंडल, आवास, भोजन, यातायात, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि व्यवस्था, दान विभाग सहित अन्य सभी का अपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ जिनका आयोजक मंडल ने आभार व्यक्त किया।
सादर प्रकाशनार्थ 8,02,2025