बाजारों में दिखने लगे रंग- बिरंगे गुलाल!
तरह- तरह के कार्टून वाली पिचकारियों और रंग- गुलाल से सजी दुकानें
जबलपुर । बाजार में त्यौहार का रंग चढ़ने लगा है। जगह-जगह तरह-तरह के कार्टून वाली पिचकरिया बिकने लगी है और रंग गुलाल की दुकानें भी सज गई हैं। शहर के प्रमुख बाजार मैं इस बार कई दुकानों में ऐसी पिचकरिया आई हैं जिनसे वाटर गन से रंग निकाल, तो बम से गुलाल की वर्षा होगी। जो आसपास खड़े लोगों को होली के रंग में सरोवर कर देंगे। इस समय बाजार में स्माग फांक, कलर स्माग, स्माग फाउंटेन जैसे तरह-तरह के गुलाल भी त्योहार को खास बनाएंगे। बच्चों को 3D, बार्बी डॉल, स्पाइडर-मैन तथा बटरफ्लाई और कई अन्य कार्टून वाली पिचकरिया बहुत आकर्षित कर रही हैं। इस बार होली में हर्बल गुलाल की भी खास डिमांड है। होली पर्व मनाने को लेकर पूरे शहर में जोर-शोर से उत्साह देखा जा रहा है।
रंगों के पर्व होली में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। इसको लेकर बच्चों और युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सभी अपने-अपने ढंग से तैयारी में जुटे हुए हैं। कोई रंग-बिरंगे बाल, मास्क,चश्मे, खरीद रहा है, तो कोई सामान्य पिचकारियों से हटकर बाहुबली व मछली के सब वाली पिचकरिया खरीद रहा है।
हर्बल गुलाल की डिमांड
रंगों के त्यौहार में चार चांद लगाने के लिए हर्बल गुलाल की इस बार डिमांड ज्यादा है। पिचकारी और रंग के विक्रेताओं ने बताया कि हर्बल गुलाल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस बार इसकी डिमांड भी ज्यादा है। हर्बल गुलाल का उपयोग पिछले चार-पांच सालों से लगातार बढ़ रहा है क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता इसीलिए यह सब की पसंद बनता जा रहा है।
तरह-तरह की मिठाइयां
त्योहार को खास बनाने के लिए बाजार में खाद्य सामग्रियों की दुकान भी लगने लगी हैं जिनमें तरह-तरह की मिठाइयां देखी जा रहीहैं। गुजिया, नमकीन, जोधपुर के मूंग के पापड़, चिप्स, बिकने लगे हैं। इस बार मशीन से बने उत्पादों की तुलना में घरों में बने चिप्स साबूदाना पापड़, आलू पापड़ बाजार में आए हैं। बीकानेरी व जोधपुर के मूंग के पापड़ तथा गुजरात के चिप्स भी बिक्री के लिए आ चुके हैं।