हम हैं न फाउण्डेशन ने शुरू की निर्माण भावी भारत की पहल
बच्चों को देश, समाज, संस्कृति, धर्म, शिक्षा से जोडऩे का किया जा रहा प्रयास
बच्चों को देश, समाज, संस्कृति, धर्म, शिक्षा से जोडऩे का किया जा रहा प्रयास
जबलपुर। हम हैं न फाउण्डेशन ने शासकीय स्कूल चमन नगर, करमेता में निर्माण भावी भारत के तहत बच्चों को धर्म, संस्कृति और संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से पहल शुरू की है। इसके तहत प्रेरक व प्रशिक्षक अभिनेष अटल बच्चों को धर्म, संस्कृति, शिक्षा, शक्ति, समाज और संस्कार की शिक्षा प्रदान करा रहे हैं, ताकि यह बच्ची आने वाले समय में भावी भारत का निर्माण करें और संस्कारवान हो सकें।
प्रशिक्षक अभिनेष अटल ने बताया कि वर्तमान समय में आज कल के बच्चे इस वैज्ञानिक और आधुनिक युग में अपनी धर्म, संस्कृति, समाज से दूर होते चले जा रहे हैं, जिन्हें वर्तमान समय में संस्कारवान बनाते हुए देश, धर्म, संस्कृति और समाज से जोड़े रखना नितांत आवश्यक हो गया है। इसके लिए हम हैं न फाउण्उेशन के द्वारा निर्माण भावी भारत के तहत यह पहल शुरू की गई है। इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा निभाई जा रही है। आज के कार्यक्रम में भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, शरद विश्वकर्मा, नंदन पटेल, नीतिश सिंह राजपूत, प्रशस्त आयुष विश्वकर्मा, रत्नेश राय, अर्पित नामदेव, सौरभ राय, हर्षित शुक्ला, मयूर विश्वकर्मा, शाला प्रचार्य संजय चौबे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।