समाज के युवाओ को प्रेरित करने के लिए आईएएस, आईपीएस कार्यशाला आयोजित की गई

भारतीय प्रशासनिक सेवाओ (यूपीएससी) में रूचि रखने सिन्धी भाषियो बच्चो का निःशुल्क सेमीनार सम्पन्न हुआ

0 59

जबलपुर, भारतीय सिंधु सभा, जबलपुर उदय अकादमी कांउसिल नागपुर संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी समाज के युवाओ को प्रेरित करने के लिए आईएएस, आईपीएस कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में सिंधी समाज के 200 बच्चों ने भाग लिया जो अलग अलग शहरों से शामिल शामिल हुए।
इस कार्यशाला में मंचासीन मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड आई.पी.एस., आर.पी.एफ. श्री राजाराम जी ,श्री अशोक रोहाणी विधायक केन्ट,प्रताप देवानी नागपुर,श्री करतार सिंह भटीजा,शमन असवानी, उद्योगपति श्री रोहित खटवानी, महेश केमतानी,ताराचंद खत्री, सुरेश परचनी, सुधीर भागचांदनी,राजकुमार हिरानी, किशोर कुकरेजा थे
सिंधी समाज के युवाओं को कैसे आईएएस,आईपीएस बनाने के लिए तैयारी करने की जानकारी वक्ताओं द्वारा दी गई।उनको बताया गया किन विषयों का अध्ययन कर परीक्षा में समलित हो सकते है। हमारा समाज तभी शक्तिशाली बनेगा जब हमारे सिंधी समाज के ज्यादा से ज्यादा युवा आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनेंगे। उसके लिये उदय अकादमी द्वारा बच्चो को सभी जानकारी दी गई समाज के बच्चों को आईपीएस के लिए प्रेरित करने के साथ ही गाइडेंस दी गई। साथ ही इंट्रस्टेड बच्चों का उदय अकादमी, नागपुर में निःशुल्क कोचिंग हेतु इंटरव्यू भी लिया गया ।कार्यक्रम संचालन प्रकाश मोटवानी,विकास
नोतनानी, आभार उमेश पारवानी द्वारा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.