धान खरीदी में परेशानी हो तो किसान सीधे मुझे वॉट्सएप करें: कलेक्टर
वेयरहाउस संचालकों की मागों से खरीदी प्रभावित नहीं होगी, दलालों को दांडिक कार्रवाई की चेतावनी
जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी किसानों से कहा कि यदि धान खरीदी में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर 94070183130 पर वॉट्सएप करें। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस संचालकों की मांगों पर सरकार विचार कर रही है,लेकिन इससे धान उपार्जन के कार्य में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आई है। पूरे जिले के सभी खरीदी केन्द्र एक्टिव हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसान बेफिक्र होकर खरीदी करें, प्रशासन उनके साथ है।
-आंकड़े क्या कह रहे
11 दिन में 174 किसानों से 1 हजार 8 सौ 61 मीट्रिक टन की ख़रीदी हो चुकी है। विगत वर्ष 11 दिन में 212 किसानों से 2 हजार 5 सौ 90 मीट्रिक टन ख़रीदी की गई थी। इस प्रकार ख़रीदी की गति अनुमान के अनुसार जारी है। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत 55 हजार 9 सौ किसानों में से 7 हजार 3 सौ किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है।
वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर मांगें रखी गई हैं,लेकिन मांगों का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है। श्री सक्सेना ने अपील की है कि किसान भ्रमित न हों। किसान स्लॉट बुकिंग करें और उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के धान विक्रय करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जायेगी।
-वेयरहाउस वाला पेंच क्या है
वेयरहाउस वाले जिला प्रशासन से बेहद खफा है। उनका कहना है कि वेयरहाउस संचालकों पर अफसर दबाव बना रहे हैं। इधर अधिकारियों का कहना है कि जब सरकार और गोदाम मालिकों के बीच सशर्त एग्रीमेंट हो चुका है तो उसके अनुसार काम करने में गोदाम संचालकों को परेशानी क्यों हो रही है। हाल ही एक गोदाम संचालक पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी एफआईआर से भी मामला गर्माया हुआ है। हालाकि, इस प्रकरण में भी कुछ नया होने वाला है।