आई.जी. जबलपुर जोन श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की समीक्षा, नए कानून के तहत् कार्यवाही की समीक्षा,
आई.जी. जबलपुर जोन श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की समीक्षा, नए कानून के तहत् कार्यवाही की समीक्षा,
आई.जी. जबलपुर जोन श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की समीक्षा, नए कानून के तहत् कार्यवाही की समीक्षा, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण करने, आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा, आदतन एवं गंभीर अपराधों मे आरोपियों के जमानत निरस्त कराने के निर्देश, यातायात दुर्घटना को रोकने हेतु ब्लैक स्पॉट पर सुधार कराने के निर्देश
दिनांक 08.08.2024 को आई.जी. श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की बैठक ली गई, बैठक मे श्री सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज, श्री आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्री मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, श्री राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, श्री सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर उपस्थित रहें।
C पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के द्वारा सभी जिलो में गत 7 माह (जनवरी से जुलाई) मे दर्ज अपराधो एवं लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। जिला पांडुर्णा, सिवनी मे भादवि के अपराध मे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई, पुलिस अधीक्षक को वृद्धि के कारणों का विश्लेषण कर कमी लाए जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 7 माह की अवधि में जोन मे कुल अपराध मे गत वर्ष की अपेक्षा कमी होना पाया गया। प्रभावशील प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के कारण जिला जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाडा मंे बलात्कार एवं शील भंग के अपराधों मे कमी होना पाया गया। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर घटित अपराध मे जिलों मे हुई वृद्धि पर चिंता व्यक्त कर इनकी रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट का चयन कर वहॉ आवश्यक उपाय कर, जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित लंबित अपराधो की समीक्षा कर उनमे शीघ्र आरोपी को गिरफतार/नोटिस जारी करने, जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त होने के कारण लंबित प्रकरणों मे कलेक्टर/एस.डी.एम. से समन्वय कर शीघ्र जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर चालानी कार्यवाही करनें एवं पीडित को शीघ्र राहत राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए गए।
हत्या, प्रयास हत्या एवं बलात्कार के अनसुलझे अपराधों एवं ऐसे अपराध जिनमे आरोपी अभी तक गिरफतार नहीं हुए है की समीक्षा कर आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने, आरोपियों के विरूद्ध 82-83 दं.प्र.सं. की कार्यवाही एवं ईनाम उद्घोषित करने, गुम बालक/बालिका जो दस्तयाब नहीं हुए है उनको दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाकर उनकी खोज करने के निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों मे सिवनी मे चोरी/नकबजनी मे वृद्धि की समीक्षा कर इनको रोकने हेतु प्रयास करने, गैंग का पता लगाकर उनको पकड़ने
अवैध शराब बेचने वाले, गांजा/स्मैक बेचने वालो व उपयोग करने वाले, जुऑ, सट्टा खिलाने/खेलने वालो के विरूद्ध अभियान चलाने, जिलाबदर के प्रस्तुत प्रकरणों मे शीघ्र सुनवाई कराई जाकर आदेश पारित कराने एवं प्रभावी जिलाबदर व्यक्तियों की चैकिंग करने,
01 जुलाई 2024 से लागू नए काननू भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बी.एन.एस.एस.), भारतीय साक्ष्य अधि. (बी.एस.ए.) लागू हो चुका है। नए कानून की धाराओं का सही उपयोग करने, कानून के अनुसार समय अवधि मे कार्यवाही करने, तलाशी एवं जप्ती के दौरान फोटोग्राफ/वीडियोग्राफ लेने के संबंध मे विवेचकों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
गंभीर एवं आदतन अपराधी जिनके द्वारा जमानत मिलने के बाद पुनः अपराध घटित किया गया ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जमानत निरस्त कराने के संबंध में कार्यवाही की समीक्षा की जाकर माननीय हाई कोर्ट एवं लोअर कोर्ट में अभियोजन अधिकारी के माध्यम से आवेदन लगाने एवं सतत् मॉनिटरिंग कर जमानत निरस्त कराने के निर्देश दिए गए।
बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे विधि विज्ञान प्रयोग शाला से डी.एन.ए. मिलान परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है उनमे विशेष वाहक भेजकर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर माननीय न्यायालय मे पेश कराने के निर्देश दिए गए, जिससे न्यायालय मे प्रकरण के विचारण में तेजी आ सकें।
माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/समंस/वारंट की समीक्षा की जाकर लंबित नोटिस/वारंट की तामीली हेतु टीम बनाकर लगातार तामीली के प्रयास करने व इनकी लगातार मॉनिटरिंग करने तथा अदततामील नोटिस/वारंट की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।