431 में नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा दंडवत करती हुई निकली
पूरा क्षेत्र नर्मदे हर से गुंजन माय हुआ जिसने देखा वही भाव भीफोर हो गया
जबलपुर प्रत्येक माह की पूर्णिमा को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से 431 वी निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा जेठ पूर्णिमा पर पूज्य स्वामी रामचंद्र जी महाराज सिद्न माता जी भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुकांत ठाकुर बड़ी खेरमाई ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्याओं में मातृशक्ति ने कई चरणों में भजन कीर्तन करते हुए नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा की हाथों में भगवा ध्वज दंडवत करते हुए निकले
आश्रम की ओर से सभी मंडली वाले मातृशक्ति को राधा रानी की साड़ियां भेंट की गई
परिक्रमा आश्रम से पंचवटी 64 योगिनी होते हुए लामेटा घाट से नाव पार कर न्यू भेड़ाघाट सरस्वती घाट से नाव पार कर हरे कृष्णा आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ सभी को बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण किया गया
चार माह नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का विश्राम रहेगा
इस अवसर पर नर्मदा महा आरती के संस्थापक परिक्रमा संरक्षक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉ शिव शंकर पटेल मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल विनोद दीवान दुर्गा पटेल कैलाश विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा प्रभाकर चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे