आयोजित 68वी राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता मे राजवीर यादव क्लास 6वी APN स्कूल ने 35 kg भार वर्ग में इंदौर के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त

आयोजित 68वी राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता मे राजवीर यादव क्लास 6वी APN स्कूल ने 35 kg भार वर्ग में इंदौर के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त

0 28

सिहोर (भोपाल)में आयोजित 68वी राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता मे राजवीर यादव क्लास 6वी APN स्कूल ने 35 kg भार वर्ग में इंदौर के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त करआयोजित 68वी राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता मे राजवीर यादव क्लास 6वी APN स्कूल ने 35 kg भार वर्ग में इंदौर के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त । इस शुभ अवसर पर संस्कारधानी के मान्यनीय गण कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्री दिनेश यादव जी , APN स्कूल के संथापक श्री चमन श्रीवास्तव जी, कैंट पार्षद श्री अमर चंद बावरिया जी , APN स्कूल स्पोर्ट टीचर सिद्दिका मेम जी ,श्री नरेंद्र शर्मा जी(अज्जू भैया) , श्री अर्जुन यादव जी , युवा भवन कुश्ती कोच श्री विनय प्रजापति जी, कोच श्री आदित्य रैकवार जी, श्री मुन्नू तिवारी जी, श्री उमाशंकर पटेल जी , श्री राजेश राजपूत जी, श्री पवन चक्रवर्ती जी, श्री जितेन्द्र राजपूत जी, श्री रंजीत राव जी,श्री अवध केसरवानी जी,एवम समस्त साथी गण ने बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता हेतु अपना आशिर्वाद प्रदान किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.