नकारात्मकता की अग्नि के बीच यह आध्यात्मिक भवन दिव्य संस्कार सरोवर निश्चित ही सभी को एक शीतलता प्रदान करेगा

जिसमें मुख्य रूप से इंदौर जोन के वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी हेमलता दीदी जी (क्षेत्रीय निर्देशिका, इंदौर जोन

0 3

नकारात्मकता की अग्नि के बीच यह आध्यात्मिक भवन दिव्य संस्कार सरोवर निश्चित ही सभी को एक शीतलता प्रदान करेगा – लोक निर्माण मंत्री भ्राता राकेश सिंह जी

अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक शैक्षणिक संस्थान ब्रह्मा कुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र ‘शिव स्मृति भवन’ द्वारा संस्कारधानी की पावन धरा पर तीन एकड़ के विशाल भू क्षेत्र में एक ऐसे भव्यतम ‘दिव्य संस्कार सरोवर’ का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक आध्यात्मिक आयोजन होंगे। इस आध्यात्मिक निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह बड़ी ही भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ | जिसमें मुख्य रूप से इंदौर जोन के वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी हेमलता दीदी जी (क्षेत्रीय निर्देशिका, इंदौर जोन),राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी आशा दीदी जी (संचालिका भिलाई सेवाकेंद्र), राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ऊषा दीदी जी (संचालिका उज्जैन सेवाकेंद्र),केबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग आदरणीय भ्राता राकेश सिंह जी , भ्राता आशीष दुबे जी (सांसद), भ्राता नीरज सिंह (विधायक) आदि उपस्थित रहे |साथ ही डॉ श्याम जी रावत कैसर रोग विशेषज्ञ ,डॉ पुष्पा पांडे ,सारिका पांडे समेत जबलपुर एवं अन्य जिलो से भी भाई बहने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की भव्यता को बढाया |
सभी दीदियों ने अपने आशीर्वचन से सभा को संबोधित किया एवं आदरणीय अतिथियों ने इस कार्य भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही भविष्य में ईश्वरीय सेवाओ से होने वाले फायदों को भी देखा | सभी का मानना था की इस प्रकार एक आध्यत्मिक भवन का निर्माण संस्कारधानी जबलपुर के किये किसी भी सोगात से कम नहीं है | साथ वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न प्रकार की नकारात्मकता की अग्नि के बीच यह आध्यात्मिक भवन दिव्य संस्कार सरोवर निश्चित ही सभी को एक शीतलता प्रदान करेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.