घाट फेस्टिवल” के नाम पर जबलपुर की जनता से अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के साथ मिलकर पर्यटन विभाग ने जनता को लगाया करोड़ों का चूना
जबलपुर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी की विज्ञप्ति
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग का भ्रष्ट चेहरा आया सामने: “घाट फेस्टिवल” के नाम पर जबलपुर की जनता से अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के साथ मिलकर पर्यटन विभाग ने जनता को लगाया करोड़ों का चूना
उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कल, दिनांक 25.01.2025 को कांग्रेस पार्टी पुलिस अधीक्षक जबलपुर को शिकायत सौंपेगी।
जबलपुर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी की विज्ञप्ति
विगत दिनों मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा घाट फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने म.प्र. की जनता से इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की थी। इस कार्यक्रम के लिए विभाग ने हजारों रुपये मूल्य की टिकटें निर्धारित की थीं। जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आम लोगों ने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की विश्वसनीयता पर भरोसा करते हुए करोड़ों रुपये की टिकटें खरीदीं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग ने जनता के साथ बड़ी धोखाधड़ी और लूट की।
दिनांक 23.01.2025 को निर्धारित समय पर कार्यक्रम के दूसरे दिन, सांय 5 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला था। लगभग 5000 लोग टिकट खरीदकर निर्धारित स्थान पर पहुंचे, लेकिन समय बढ़ते-बढ़ते रात 9 बजे तक कोई भी कलाकार मंच पर नहीं आया। इस दौरान आयोजकों द्वारा दबे स्वर में बताया गया कि कलाकार दो दिनों से होटल में अपने भुगतान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पर्यटन विभाग और उनके धोखाधड़ी के साझेदार “सिने क्राफ्ट” कंपनी के मालिक राहुल मिश्रा ने उनका भुगतान डकार लिया था।
यह आयोजन जो राज्य सरकार के अधीन म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा था, उसमें आम जनता से इतनी बड़ी धोखाधड़ी साफ दर्शाती है कि राज्य सरकार और उनके प्रतिनिधियों ने जनता का पैसा डकार लिया।
इस धोखाधड़ी की उच्च स्तरीय जांच और अपराधी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कल, दिनांक 25.01.2025 को दोपहर 2 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी पुलिस अधीक्षक जबलपुर को दस्तावेज सहित शिकायत सौंपेगी।